दुनिया का पहला ऑटोनोमस AI Software Engineer Devin AI लॉन्च

By: Rohit Tripathi

2024-03-14 07:09:13
XYZVerse Presale: Join the Future of Virtual Sports And Gaming

संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित AI लैब Cognition ने Artificial Intelligence की इस रेस में एक कदम आगे बढाते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल AI लैब ने दुनिया का पहला AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर Devin पेश किया है, जो कि एक फूली ऑटोनोमस AI Software Engineer है। लैब का कहना है कि Devin नाम का यह AI एजेंट काफी एडवांस्ड है और इसने लीडिंग AI कम्पनियों के प्रेक्टिकल इंजीनियरिंग इंटरव्यूज पास कर लिए हैं। साथ ही Devin नाम के इस AI एजेंट ने US बेस्ड फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म Upwork पर की गई जॉब पोस्ट को भी पूरी तरह से कम्पलीट कर लिया है। AI लैब Cognition की माने तो Devin आपके साथ में एक स्किल्ड टीममेट की तरह कार्य करता है, जो इंडिपेंडेंटली टास्क को आपके लिए रिव्यू कर सकता है। Devin के साथ में इंजीनियर इंट्रेस्टिंग प्रॉब्लम्स पर पूरी तरह फोकस कर अपने टारगेट को पूरा कर सकते हैं।   

Devin में क्या है ख़ास जो बनाता है इसे अन्य AI टूल्स से अलग 

AI एजेंट Devin के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में कोडिंग, डिबगिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसी कुछ एडवांस कैपेबिलिटीज शामिल है। इतना ही नहीं यह टूल लगातार सीखने, अपने प्रदर्शन में सुधार करने और नए चैलेंजेज के अनुसार अपने आपको ढ़ालने के लिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करता है। अगर आसान भाषा में कहें तो Devin एंड-टू-एंड ऐप्स बिल्ड और डिप्लोय कर सकता है। साथ ही अपने AI मॉडल को ट्रेन और फाइन-ट्यून भी कर सकता है। 

Devin कॉम्प्लेक्स इंजीनियर टास्क की प्लानिंग कर सकता है और उन्हें एक्सीक्यूट भी कर सकता है। साथ ही यह प्रत्येक चरण पर रिलेवेंट कॉन्टेक्स्ट को याद कर सकता है, समय के साथ सेल्फ लर्निंग कर सकता है और गलतियों को सुधार सकता है। यह यूजर्स के साथ में सक्रिय रूप से सहयोग कर सकता है। यह रियल टाइम में प्रोग्रेस रिपोर्ट करता है, फीडबैक स्वीकार करता है और आवशयकता अनुसार डिजाइन चॉइस के माध्यम से यूजर्स के साथ में काम कर सकता है। 

SWE-Bench बेंचमार्क में पास हुआ Cognition का Devin

AI लैब Cognition के AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर Devin ने SWE-Bench बेंचमार्क पर बिना किसी हेल्प के 13.86% इश्यूज को सही ढंग से सॉल्व किया। अगर परफॉरमेंस की बात करें तो Devin AI, रिपीट किये जाने वाले टास्क को ऑटोमेट करके, इंस्टेंट कोड जनरेट करता है। जिससे प्रोजेक्ट की टाइमलाइन में तेजी लाकर डेवलपमेंट एक्स्पेंसस में कटौती कर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रोसेस में एफिशिएंसी और स्पीड बढ़ाई जा सके। Devin AI का सबसे नोटेबल फेक्ट यह है कि यह ह्युमन एरर्स से सेफ है। साथ ही यह कोडिंग प्रैक्टिसेज में सटीकता और यूनिफार्मिटी की गारंटी देने में भी कैपेबल है, जिससे सुपीरियर क्वालिटी वाले सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स का डेवलपमेंट हो सकता है। हालांकि कम्पनी की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि Devin AI को पॉवर देने के लिए किस AI मॉडल का उपयोग किया गया हैं। 

भले ही AI लैब Cognition, Devin के रूप में पहले ऑटोनोमस AI Software Engineer का क्लैम कर रही हैं, लेकिन मार्केट में ऐसे कई लोकप्रिय AI पॉवर्ड टूल्स मौजूद है जो कोडिंग में सहायता करते हैं, इन टूल्स में OpenAI Codex, Polycoder,  GitHub Copilot जैसे कई AI टूल्स शामिल हैं। 

यह भी पढ़िए : इनोवेशन, फन और AI का यूनिक कॉम्बिनेशन है CorgiAI

WHAT'S YOUR OPINION?

1 month ago

hsdhfkjshdfhshdfj

Aman

1 month ago

ghjghjghj

ghjghjghj

1 month ago

fghfghfghfgh

fghfgh

Copyright © 2025 Crypto KOL. All Rights Reserved.