अपनी ही फर्म से CEO के पद से निकाले गए CZ, जानिए क्या रहे कारण

By: Ashish Sarswat

2023-11-22 12:27:02
XYZVerse Presale: Join the Future of Virtual Sports And Gaming

एंटी मनी-लॉन्ड्रिंग कानूनों का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए CZ 

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज Binance वर्तमान में मुसीबतों का सामना कर रहा हैं। जहाँ बीते लम्बे समय से लगातार जांचों का सामना करने के बाद क्रिप्टो एक्सचेंज के CEO Changpeng Zhao अमेरिकी मनी-लॉन्ड्रिंग विरोधी कानूनों का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए, जिसके चलते CZ को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। यह इस मामले में क्रिप्टो एक्सचेंज पर चल रही जांच को हल करने के लिए किए गए $4.3 बिलियन के समझौते का एक हिस्सा भी है। Changpeng Zhao ने सिएटल की अदालत में अपने इस दोष स्वीकार भी किया है, जिसके बाद उन्हें दंड के रूप में $50 मिलियन का भुगतान करना होगा। Changpeng Zhao के Binance के CEO के पद से इस्तीफा देने के बाद में Binance के पूर्व ग्लोबल हेड, Richard Teng कंपनी के नए CEO नियुक्त किये गए हैं। इस बात की जानकारी खुद Changpeng Zhao ने दी है।  

जानिए क्या कारण रहे जिनके चलते CZ ने CEO के पद से दिया इस्तीफा 

  • Changpeng Zhao अमेरिकी एंटी मनी-लॉन्ड्रिंग कानूनों का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए।

  • जांच में सामने आया कि Binance अमेरिका द्वारा टेररिस्ट ग्रुप्स के रूप में वर्गीकृत संगठनों से जुड़े करीब 100,000 से अधिक संदिग्ध लेनदेन को रिपोर्ट नहीं कर सका।

  • Binance ने जिन आतंकवादी संघटनों के साथ लेन देन किया उनमें हमास, अल कायदा और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया जैसे टेरिरिस्ट ग्रुप शामिल है। 

  • Binance ने कभी भी चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज मटेरियल बेचने वाली वेबसाइटों के साथ हुए ट्रांजैक्शन की सूचना नहीं दी।

  • जांच में सामने आया कि क्रिप्टो एक्सचेंज Binance रैंसमवेयर आय के सबसे बड़े प्राप्तकर्ताओं में से भी एक था।

  • खुद Changpeng Zhao ने फर्म के CEO के तौर पर कोर्ट के सामने अपनी गलतियों को स्वीकार किया है और दंड भुगतने के लिए तैयार हुए हैं। 

  • Changpeng Zhao ने एक लंबी प्रोसिडिंग के बाद में सिएटल की अदालत में 21 नवम्बर को अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकारा है। 

  • X पर अपनी एक पोस्ट के माध्यम से भी Changpeng Zhao ने अपनी गलती मानी और Binance CEO के पद से इस्तीफे की बात को सार्वजनिक किया। 

जानिए CZ ने क्यों स्वीकार की एंटी मनी-लॉन्ड्रिंग कानूनों के उलंघन की बात 

Binance के संस्थापक Changpeng Zhao ने फर्म पर चल रही फाइनेंसियल रेगुलेशन के उल्लंघन की जांच को हल करने के लिए एक समझौते के हिस्से के रूप में अमेरिकी नियमों के उल्लंघन की बात को स्वीकार किया है। United States Department of Justice के साथ हुए इस समझौते के तहत Binance को $4.3 बिलियन का भुगतान करना होगा। समझौते के अनुसार Changpeng Zhao,  Binance के CEO के पद पर नहीं रह सकते लेकिन फर्म में  उनके शेयर बरकरार रहेंगे। इस समझौते से Binance की वित्तीय स्थिति को एक बड़ा नुकसान होगा। लेकिन इसका एक फायदा यह होगा कि यह समझौता अमेरिकी रेगुलेटर्स और जांच एजेंसियों से क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के संबंधों को सुधारने का काम करेगा। साथ ही अमेरिकी मार्केट में Binance के भविष्य के लिए अधिक अनुकूल मार्ग का प्रशस्त करने के काम करेगा। 

भले ही Changpeng Zhao ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है और CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अभी भी फर्म सबसे बड़ी हिस्सेदारी CZ के पास है। अमेरिकी रेगुलेटर्स से हुए समझौते के तहत CZ के फर्म में शेयर बरकरार रहेंगे, ऐसे में Binance का CEO कोई भी बन जाए डिसीजन मेकर तो Zhao ही रहेंगे। अपनी गलती को मानकर Zhao ने एक बड़ा दाव भी खेला है, जिसमें उन्होंने सारी गलती खुद स्वीकार कर विकटम कार्ड खेलते हुए कम्युनिटी के बीच अपनी लोकप्रियता को बनाए रखा है। ऐसे में देखा जाए तो पुरे मामले में Changpeng Zhao का फायदा नहीं हुआ है, तो उन्हें कोई बड़ा नुकसान भी नहीं हुआ हैं। 

यह भी पढ़िए : अपनी ही फर्म से CEO के पद से निकाले गए CZ, जानिए क्या रहे कारण

WHAT'S YOUR OPINION?

1 month ago

hsdhfkjshdfhshdfj

Aman

1 month ago

ghjghjghj

ghjghjghj

1 month ago

fghfghfghfgh

fghfgh

Copyright © 2025 Crypto KOL. All Rights Reserved.